भभुआ, मई 16 -- भभुआ। सेमरा व नावागांव के बीच दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के सुखारीपुर गांव निवासी मोती राम के पुत्र मनीष कुमार व भिखमपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार के पुत्र भीम कुमार शामिल हैं। इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जीएनएम को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि भभुआ। सदर अस्पताल परिसर में शाम 3:30 बजे सीतामढ़ी में एक जीएनएम द्वारा आत्महत्या करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। यूनियन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान निवासी आशीष शर्मा सीतामढ़ी सदर अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत था। नियमित रूप से कार्य करने के बावजूद उसे प्रताड़ित किय...