गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। उचकागांव थाना क्षेत्र के तिनमुहानी के पास बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की पहचान जलाल्दी टोला गांव निवासी स्वर्गीय बरकत अली के 69 वर्षीय पुत्र डॉ. शाह मोहम्मद के रूप में हुई है। घटना के संबध में बताया जा रहा है कि डॉ. शाह मोहम्मद अपने घर से तिनमुहानी मेले की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदरअस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. शाह मोहम्मद की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...