बगहा, जुलाई 6 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के त्रिभुआन घाट के पास रविवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान कोतराहां पंचायत के रामनगर बैरिया वार्ड नंबर 10 के निवासी मकसूद मियां के पुत्र जीगर मियां, पेंटर मियां के पुत्र सनावल मियां और मंजूर मियां के पुत्र टूना मियां के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीन किशोर अपने घर से एक बाइक पर सवार होकर गहिरी कोठी जा रहें थे। तभी अचानक त्रिभुआन घाट के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें तीनों किशोर गंभीर रूप घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गहिरी के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। वही जीगर मियां की स्थिति चिंताजनक देख डाक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए गो...