गढ़वा, मई 21 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ पर मुसकैनी पहाड़ी के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों ने भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। उनमें दो को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में सिंघिताली निवासी एक ही परिवार के विश्वंभर राम, उसकी पत्नी पानपती देवी व पुत्र बबलू राम शामिल हैं। वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन घायल लोगों में इज्मामुल हक, साजिद अंसारी व वाजिद अंसारी शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि झामुमो विशंभर राम के घर में लड़की की शादी होनी थी। उसे लेकर मंगलवार को एक बाइक पर सवार होकर भवनाथपुर बाजार खरीदारी करने आ रहे थे। विपरीत दिशा भवनाथपुर से अपने गांव इजमामुल हक एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर बेल पहाड़ी जा रहे थे। एक कमांडर ज...