गोरखपुर, जुलाई 20 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद गगहा क्षेत्र के करवल मझगांवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें तीन युवक व एक महिला घायल हो गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस से गगहा सीएचसी ले जाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल आशा देवी और हर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार को दोपहर में रियांव गगहा निवासी हर्ष व नितीश बाइक से बड़हलगंज की तरफ से आ रहे थे। रुस्तमपुर निवासी राहुल व आशा देवी बाइक से गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व एम्बुलेंस को दी सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले जाया गया। जहां नितीश व राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, वहीं गम्भीर रूप से घायल हर्ष व आशा को जिला अस्पताल रेफर कर दिय...