लातेहार, दिसम्बर 7 -- मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के समीप रविवार को एक बाइक सवार युवक ने दूसरे बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाईक अलग-अलग दिशा से आ रहे थे। एक बाइक की इतनी स्पीड थी कि अपना संतुलन खो कर दूसरे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया और युवक अपना बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में गिरे हुए व्यक्ति नरेश यादव ग्राम सिंजों निवासी को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल डाल्टनगंज रेफर कर दिया। इधर सूचना मिलने पर मनिका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों ब...