गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के झोरियां स्थित गाजीपुर आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार की अधेड़ की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों के अनुसार 45 वर्षीय परीखा चौहान अपनी ससुराल से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे, तभी झोरियां के पास तेज रफ्तार अज्ञात बाईक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वे सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े रहे। सूचना मिलते ही चीता पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल दुल्लहपुर भेजवाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से शोकाकुल परिजन देर शाम शव लेकर दुल्लहपु...