मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चांदनी चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना रविवार दोपहर की है। इस दौरान एक पक्ष ने हमलाकर दूसरे पक्ष के युवक को मार कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की काफी भीड़ जुट गई। लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया। लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार संजय सिनेमा ओवरब्रिज की ओर से गलत लेन में आ रहा था। वहीं, दूसरा बाइक सवार अपने लेन में संजय सिनेमा ओवरब्रिज की ओर जा रहा था। इसी बीच अचानक दोनों आमने-सामने आ गए और दोनों बाइकों के बीच हल्की टक्कर हो गई। इस पर गलत साइड वाला बाइक सवार युवक आग बबूला हो गया और दूसरे बाइक सवार को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इसमें उसका सिर फट गया। खून गिरने लगा। हंगामा होता देख मौके पर जुटे लोगों ने दोनों ...