सिद्धार्थ, जून 6 -- सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के करौंदा मसीना पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक सवार आमने,सामने से टकरा गए। गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर दिया गया है। पारस नाथ दत्त पुत्र अनिल कुमार दत्त बांसी से नौगढ़ अपने घर नवीन मंडी स्थल नौगढ़ आ रहे थे। करौंदा पंप के सामने धूसूरी बुजुर्ग निवासी हरीश चंद्र पुत्र प्यारे की बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। घायलों को पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों की टीम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।थाना प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...