कटिहार, जून 1 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में बालू पुल के समीप पुलिस ने दो बाइक और 50 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बाइक चोर बाइक लेकर शरीफगंज के इलाके में घुम रहा है। सूचना पर पुलिस ने जब छापेमारी करने के लिए सूचना स्थल पर पहुंची तो दो युवक पुलिस को चकमा देकर रात का अंधेरा का फायदा उठाकर बाइक और शराब छोड़कर भाग गया। बाइक मालिक की पहचान की जा रही है। बाइक को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बाइक का नंबर और चेचिस नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...