मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के खतर्री महानंद गांव के समीप बुधवार की रात दो बाइक भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार गोखुला निवासी बबलू कुमार सिंह (30) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे एसआई संजीव कुमार राणा ने बबलू को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक के भाई गनु सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई बबलू सिंह फुलवरिया चौक से घर का सामान खरीद कर बाइक से लौट रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। थानेदार ने नीरज कुमार सिंह बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्...