सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- पुपरी। पुपरी-सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी में बनतारा गांव के मो. सतार का पुत्र मो. जाहिद, बछारपुर के महेश्वर दास का पुत्र रूपेश कुमार व अखिलेश राय का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल है। उक्त जख्मी लोगों को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक द्वारा जख्मी बाइक सवार लोगों का समुचित उपचार की गई। इसके बाद जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। उधर, बाइक से गिरकर केशोपुर पूरा के आशुतोष कुमार का पुत्र लोकेश कुमार जख्मी हो गए। जख्मी लोकेश कुमार का उपचार पीएचसी में करते हुए उसे सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...