मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के नवलपुर कांटा के समीप गुरुवार की देर शाम ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें सरैया पंचायत के बल्थी गौसी निवासी लखेंद्र राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (37) व टिंगन राय के पुत्र भैरव राय (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...