काशीपुर, जुलाई 30 -- काशीपुर। दो बाइकों के आपस में टकराने से चार युवक चोटिल हो गये। जिन्हें सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बुधवार को यूपी के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से 50-60 युवक बाइकों पर सवार होकर रामनगर स्थित गर्जिया माता की ज्योत लेने के लिए जा रहे थे। रामनगर हाइवे पर आरओबी के पास जत्थे के साथ पीछे चल रही दो बाइकें आपस में टकरा गई। इससे ग्राम फौलादपुर निवासी आकाश, ठाकुरद्वारा निवासी विशेष, मोहित, विकास सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। साथियों ने चारों को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद छुट्टी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...