श्रावस्ती, मई 14 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना के ग्राम पंचायत सोनपुर कला निवासी निजामुद्दीन (35) पुत्र जमाल अहमद अपने मोटरसाइकिल से जमुनहा बाजार को जा रहा था। ककरदरी अब्दुल्लागंज मार्ग स्थित बालापुर पोखरा के पास बाइक अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई। इससे निजामुद्दीन घायल हो गया। एम्बुलेंस ने घायल को लेकर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती करवाया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। इसी तरह से गिरंट क्षेत्र के ग्राम पटपरगंज के मजरा मुलायम पुरवा निवासी रौनक अली (52) बाइक से बुधवार को कटिलिया चौराहा गए थे। वापस लौटते समय ग्राम देवरनिया के निकट मार्ग पर बिखरी गिट्टियों से बाइक असंतुलित हो गई। इससे वह मार्ग पर गिरकर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसका इ...