शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- खुटार, सवांददाता। लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव दतेली के सलमान अली पुत्र सरवर अली उम्र 24 वर्ष अपनी पत्नी नगमा बानो उम्र 25 वर्ष व सास अनीश वानो पत्नी अस्फाक अली उम्र लगभग 45 वर्ष बाइक पर सवार होकर पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया हकीम को अपनें रिस्तेदार के यहाँ जा रहे थे। खुटार के गोला बाईपास रोड पर पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तीनों रोड पर गिर गए व टक्कर मारने के बाद बाइक सवार व्यक्ति मौका देख मौके से फरार हो गया। आवाज सुनकर राहगीर इकठ्ठा हो गए व डायल 108 एम्बुलेंस से घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने तीनों घायलों को मरहम-पट्टी कर छुट्टी दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...