गाजीपुर, नवम्बर 20 -- कठवामोड़। नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवामोड़ से कासिमाबाद जाने वाली रोड पर बिजली हाउस के पास दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात को साढ़े आठ बजे घटी है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र नगीना यादव निवासी सरिया बहादुर, बिरनो बाइक से कही जा रहे थे। कठवामोड़ से कासिमाबाद जाने वाली रोड पर सामने से आ रही वीरेंद्र यादव की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...