बांदा, जुलाई 20 -- बांदा। संवाददाता दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक सवार की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों मे कोहराम मच गया। मटौंध थानाक्षेत्र के खैराड़ा निवासी 24 वर्षीय राहुल पुत्र रामबाबू एक मोबाइल कंपनी में वाईफाई लगाने का काम करता था। शनिवार रात वह काम निपटाने के बाद बाइक से गांव लौट रहा था। मटौंध थानाक्षेत्र के भूरागढ़ के पास सामने से आई बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। राहुल को गंभीर चोटें आईं। वहां से गुजरे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल के पास से मिले मोबाइल नबंर पर पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को नाजुक हालत में कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। बहुआ के पास उ...