गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर गुरूवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह निवासी 25 वर्षीय मो जहीरूद्दीन है। बताया जाता है कि मो जहीरूद्दीन अपने दोस्त को गोविंदपुर में छोड़कर वापस बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान मोहनपुर फकीर टोला के पास विपरित दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एक अन्य बाइक पर नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला निवासी मिसू कुमार मंडल सवार था। मिसू को घटना में मामूली चोट आयी है। वहीं मो जहीरूद्दीन को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने धनबाद...