आजमगढ़, दिसम्बर 12 -- लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही मोड़ के समीप हाईवे पर शुक्रवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार 20 वर्षीय विक्की निषाद पुत्र लल्लन निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सिधारी थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव का निवासी है। घटना के समय वह वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बलुआ घाट स्थित अपने ननिहाल से लौट रहा था। उसे सौ शैय्या अस्पताल लालगंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...