उन्नाव, दिसम्बर 9 -- न्योतनी। हसनगंज क्षेत्र के मोहान-अजगैन रोड पर गुरुवार देर शाम दिलदहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार डम्पर ने दो बाइकों की भिड़ंत के बाद उन्हें बेरहमी से रौंद डाला और मौके से फरार हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेजते हुए फरार डम्पर की तलाश तेज कर दी है। हसनगंज क्षेत्र के टिकवा मऊ गांव निवासी रविशंकर द्विवेदी का बेटा 22 वर्षीय बेटा आयुष महिलाबाद कसमंडीकलां गांव निवासी अपनी बहन हिमांशी के यहां गया था। वहां से लौटते समय मोहान-अजगैन रोड पर पूछडा चौराहा गैस गोदाम के पास फरहदपुर की तरफ आई बाइक से भिड़ंत हो गई। इसी दरम्यान गुजरा डम्पर दोनों बाइक सवारों को रौंदते हुए अजगैन की तरफ निकल गया। राहगीर चिल्लाने लग...