महाराजगंज, अगस्त 11 -- भगवानपुर। परसामलिक थाना क्षेत्र के कुकेसर गांव के सामने नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। बरवां खुर्द निवासी शिवकुमार व चमैनिया उर्फ भेड़ही निवासी रोजन एक बाइक से ठूठीबारी से लौट रहे थे। कुकेसर के पास एक बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। एक बाइक चालक को हल्की चोट लगी, जबकि गंभीर रूप से घायल शिवकुमार व रोजन को रतनपुर सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...