श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती। दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। सोनवा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी वीरेन्द्र (40), जीतराम (21) व गुरुप्रसाद (35) सोमवार शाम को बाइक से सिरसिया क्षेत्र स्थित विभूतिनाथ मंदिर जलाभिषेक करने गए थे। जलाभिषेक कर मंगलवार सुबह तीनों वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सिरसिया क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। अन्य साथियों की ओर से तीनों घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...