लखनऊ, अगस्त 12 -- रहीमाबाद के भावा खेड़ा में मंगलवार को दो बाइकों में आमने- सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गार्ड विनय कुमार (45) की मौत हो गई। हादसे के समय उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। मलिहाबाद के कुंडरा खुर्द निवासी शर्मा देवी ने बताया कि पति विनय कुमार काकोरी सीएचसी पर निजी गार्ड थे। विनय सुबह नौ बजे बाइक से सुरगौला स्थित ससुराल जा रहे थे। वह हरदोई रोड पर भावा खेड़ा पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा में सामने से आ रहे बाइक सवार ने विनय की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने विनय को सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी शर्मा देवी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विव...