बलरामपुर, सितम्बर 1 -- हरैया सतघरवा, संवाददाता। हरैया के तुलसीपुर-सिरसिया मार्ग पर बेलवा गांव के पास सोमवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें धर्मपुर धनगढ़वा निवासी जय प्रकाश मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां से उन्हें गोंडा के लिए भेज दिया गया। उनके सहयोगी रोहित तिवारी ने बताया कि जय प्रकाश स्कूल से अपनी बेटी को लाने के लिए महमूदनगर गए थे। लौटते समय दुर्घटना हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...