बहराइच, जनवरी 28 -- फखरपुर। कैसरगंज थाने के गोड़हिया नंबर चार निवासी गुड्डू यादव (30) अपनी ससुराल बसंता से पत्नी रेनू यादव (28) , को साथ लेकर घर आ रहे थे। फखरपुर थाने के पारले परसेंडी मिल के पास दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दम्पत्ति व दूसरी बाइक पर सवार बेंदौरा निवासी शकील पुत्र रमजान (30) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फखरपुर भेजा। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...