लखनऊ, अगस्त 1 -- गुड़ंबा के मिर्जापुर चौराहे के पास गुरुवार देर रात दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं, साथी घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार भाग निकला। मूलरूप से सीतापुर निवासी शरीफ (19) गुड़ंबा के मिश्रपुर में रहकर ग्रॉसरी प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनी में काम करता था। भाई असलम ने बताया कि शरीफ गुरुवार देर रात 12:30 बजे दोस्त जावेद के साथ बाइक से किसी काम से निकला था। वह मिर्जापुर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में शरीफ और जावेद बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में दोनों चोटिल हो गए। पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान शरीफ की मौत हो गई। वहीं, जावेद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्ट...