दुमका, नवम्बर 22 -- रानेश्वर। रानीबहाल-दलाही मुख्य पथ के मयूराक्षी नदी पर बना उच्चस्तरीय पुल पर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। रोड हादसे में दो की संख्या में युवक घायल हो गया है। यह घटना शनिवार सुबह की है। घटना के तुरंत बाद मसानजोर पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल को उठाकर सीएचसी रानेश्वर में भर्ती कराई गई है। अस्पताल में तैनात डॉ आजाद शेखर पंडित को पूछने पर बताया कि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया है। बांसकुली डंगालपाड़ा गांव के एक व्यक्ति रानीबहाल बाजार में धान बेचकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान कुमिरखाला गांव के बिट्टू सिंह विपरीत दिशा से रानीबहाल आ रहा था। दोनों बाइक सवार का पुल पर सीधी टक्कर हो गया। और बाइक चालक घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...