लखनऊ, जनवरी 21 -- मोहनलालगंज। संवाददाता बीएसएफ गेट के पास बुधवार की शाम दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें आईटीबीपी जवान सहित एक युवक घायल हो गया। युवक को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है जबकि जवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहनलालगंज में बीएसएफ गेट नम्बर-2 के सामने दो बाइकों में टक्कर हो गई, जिससे एक बाइक पर सवार मोहनलालखेड़ा का रहने वाला सचिन व दूसरी बाइक पर सवार आईटीबीपी जवान पवन कुमार उपाध्याय घायल हो गए। घायल आईटीबीपी जवान के साथियों ने निजी अस्पताल में लेकर चले गए जबकि एम्बुलेंस की मदद से सचिन को सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया गया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...