गाजीपुर, मार्च 15 -- कठवामोड़। नोनहरा थाना क्षेत्र कठवामोड़ भारती स्टेट बैंक के पास होली के दिन शुक्रवार की दोपहर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रामनरेश राम का पुत्र 20 वर्षीय विशाल उर्फ बिट्टू होली खेलने के बाद अपने मित्र के यहां मिलने के लिए गाजीपुर जा रहा था। इसी दौरा विपरीत दिशा से आ रही बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे बिट्टू उर्फ विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार गाजीपुर से अपने घर कासिमाबाद जा रहा था जो बुरी तरह से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल गाजीपुर...