बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैशनपुरवा के पास मंगलवार रात दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें चिरैयाटांड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायलों में बसंतपुर निवासी अमरेश सिंह (25) लखनऊ से घर आ रहे थे। दूसरी बाइक सवार शाहपुर निवासी सूरज (18), पवनकुमार (20) हुजूरपुर की तरफ से आ रहे थे। दो लोगों को सिर पर गम्भीर चोट आई है। मेडिकल कॉलेज से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...