महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी की दो बाइक पर लदी आठ बोरी खाद बरामद हुई है। कार्रवाई कर कस्टम ठूठीबारी को किया सुपुर्द किया गया है। ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज बृजभान यादव मय हमराह उदयभान के साथ भरवलिया पुल के समीप से दो बाइक पर लदी आठ बोरी खाद बरामद किया। कार्रवाई के दौरान बाइक व खाद को जब्त कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया साथ ही अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...