धनबाद, दिसम्बर 11 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के कतरास रोड स्थित धावाचिता कांटा के समीप बुधवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर राजगंज पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। घटना के अनुसार राजेश महतो और उनकी पुत्री नेहा कुमारी गोविंदपुर कॉलेज से परीक्षा देकर अपने घर सोनारडीह जा रहे थे, तभी गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार विजय कुमार महतो ने सामने से टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है। घटना स्थल के पास सड़क मरम्मत का काम चल रहा है। खराब सड़क के कारण अक्सर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...