शाहजहांपुर, मार्च 4 -- खुटार क्षेत्र के गांव रजमना निवासी 20 वर्षीय लवकुश अपनी बाइक से 40 वर्षीय बाबूराम कुशवाहा अपनी बेटी विम्पी के साथ अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने मोहम्मदी गए थे। मंगलवार को शादी से वापस आ रहे थे। पुवायां से थाना मोहम्मदी के गांव अकबरपुर निवासी 16 वर्षीय कुलदीप पेपर देकर बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते मे जेबां रोड बाईपास के पास दोनों बाइकों की आपस में टक्कर गई। जिसमें छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को सीएचसी लेकर आई, जिसमें रजमना गांव के लवकुश, बाबूराम व छात्र कुलदीप को गम्भीर चोटें आई। गम्भीर छोटे होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...