फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर कर्खा अण्डरपास के पास नसीरपुर सिरसागंज रोड पर दो बाइक की भीषण भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर अफ़रातफरी मच गई। अरविन्द पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहपुर कर्खा अपने पुत्र ममतेश, सुन्द्रम के साथ बाइक से नसीरपुर सिरसागंज रोड पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान फतेहपुर अंडर पास के पास आती हुई बाइक से भीषण भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर प्रिन्स पुत्र रिन्कू निवासी नानेमऊ, सन्दीप पुत्र कृष्ण कुमार निवासी भरतपुर राजस्थान सवार थे। हादसा होते ही बाइक सवार इधर उधर गिरे जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। संदीप के सिर पर गंभीर चोट ...