कन्नौज, अगस्त 9 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर भवानी सराय स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मासूम समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी तालग्राम पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव गदनापुर काजी निवासी सूरज (24) पुत्र हामिद अपनी बहन करीना (13), भाभी रेशमा पत्नी चंद बाबू और भतीजे सिफान (4) के साथ बाइक से इंदरगढ़ से गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही बीरेंद्र पुत्र सोबरन और संजय पुत्र राम भरोसे दूसरी बाइक से इंदरगढ़ की ओर जा रहे थे। भवानी सराय के समीप अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त...