मऊ, अक्टूबर 31 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक 45 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर सड़क हादसे में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौड़ा ग्राम पंचायत निवासी 45 वर्षीय जयराम पुत्र स्व. नरिजन मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार होकर बाजार से घर आ रहा था। घर आते समय थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास विपरित दिशा से आते रहे बाइक से आमने-सामने भिड़न्त हो गई। दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त में जयराम गंभीर...