औरैया, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। इटावा जनपद के गढ़ा कसदा निवासी राजीव कुमार बाइक से नेशनल हाईवे पर जा रहे थे। उसी दौरान भिंड निवासी सुरेंद्र भदौरिया सामने से बाइक पर आ रहे थे। अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...