उन्नाव, अगस्त 24 -- पुरवा। क्षेत्र के बचरौली गांव निवासी सुरेन्द्र अपने भतीजे अजीत के साथ रविवार शाम बाइक से गेहूं बेचने पुरवा जा रहा था। कसरौर मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख सुरेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अजीत का सीएचसी पर ही उपचार चल रहा है। घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...