मऊ, फरवरी 5 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत कल्यानपुर क्षेत्र के पिढ़वल मोड़ स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बुधवार की दोपहर बाद दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक घायल हो गए। जिसमें से दो की हालत बेहद गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिये रेफर किया गया है। कोपागंज थाना अंतर्गत नौसेमर घाट निवासी 35 वर्षीय प्रदेश्वर त्रिपाठी, 17 वर्षीय रजनीश यादव बाइक से घोसी जा रहे थे। उक्त दोनों बाइक सवार स्थानीय कोतवाली अंतर्गत कल्यानपुर क्षेत्र के पिढ़वल मोड़ पहुंचे ही थे कि घोसी से घर जा रहे मानिकपुर जमीन हाजीपुर निवासी पंकज राजभर की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सिर के बल गिरने से प्रदेश्वर त्रिपाठी और रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम ...