रायबरेली, नवम्बर 25 -- बछरावां,संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहुरावां-नहर कोठी बाईपास पर क्षेत्र के देवपुरी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गंज मजरे भौसी गांव के रहने वाले बाइक सवार रामानंद उर्फ दीपू पुत्र गुड्डू बीते सोमवार देर रात अपने घर जा रहा था। इसी बीच लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को बांदा-बहराईच राजमार्ग से जोड़ने वाले बाईपास पर देवपुरी गांव के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। इससे चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे आनन-फानन इलाज के ...