संभल, जून 25 -- बबराला दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को आगरा- मुरादाबाद पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन लोग हुए घायल हो गये। बाइक सवार देवराज पुत्र नन्हे व उसकी पत्नी कृष्णा निवासी जयरामनगर थाना धनारी,गंगा घाट राजघाट स्नान करने जा रहे थे। तभी दूसरा बाइक सवार राजुल वार्ष्णेय पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला शिवपुरी बबराला एचपी पेट्रोल पंप के पर जा रहा था। तभी विद्युत उपकेंद्र बबराला के नजदीक दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर लाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल देवराज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...