रामपुर, अगस्त 19 -- खजुरिया थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। जबकि,एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के अहरो गांव निवासी मोनी खां किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। वहीं, गांव बसई थाना शीशगढ़ बरेली निवासी विनोद कुमार रूद्रपुर से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में अहरो चौराहे पर दोनों की बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोनी खां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि,विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोनी खां के शव को कब्जे में लेकर विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से विनोद को बरेली के एक निजी अस्पताल भेज दिया है। ...