बिहारशरीफ, मई 11 -- दो बाइकों की भिड़ंत में दो सवार गंभीर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा - महुली रोड में हुसैनाबाद गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने - सामने भिड़ंत हो गयी। हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों की पहचान ककड़ार गांव के राजीव कुमार और सन्नी कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पावापुरी रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...