बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मुरारी नगर निवासी कपिल और सुरेश बाइक पर सवार होकर पहासू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पहासू रोड पर सामने से आ रही बाइक से उनकी भिडंत हो गई। जिसमें कपिल और सुरेश घायल हो गए। दुर्घटना होता देख लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...