गौरीगंज, सितम्बर 23 -- शुकुल बाजार। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के पूरे निरंजन जीत तिवारी गांव निवासी शिवश्याम का 18 वर्षीय बेटा घर से दूध लेकर बाइक से डेयरी जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही बूबूपुर निवासी सजीवन का 19 वर्षीय बेटा संतोष बाइइक से सामने से आ रहा था। दूध डेयरी के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गईं। टक्कर के कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी शुकुल बाजार लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...