संभल, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी संदीप रविवार को बाइक से मां शिलादेवी के साथ मुरादाबाद जा रहा था। जैसे ही वह असमोली के आदर्श इंटर कॉलेज के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मां बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। दूसरी बाइक सवार घायल की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...