रामपुर, नवम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकमपुर चौराहे के पास शनिवार सुबह को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। थाना टांडा क्षेत्र के गांव पीपली नायक निवासी रमेश सिंह टांडा रामपुर रोड स्थित व्हील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार सुबह छः बजे टांडा मुरादाबाद की तरफ रोड़ पर जा रहे थे ।सीकमपुर चौराहे के पास तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषड़ थी कि दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना टांडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा भेजा। यहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान रमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनो...