आगरा, जून 23 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में हुई दो बाइकों की भिडंत में एक घायल की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम करीब छह बजे थाना सिकन्दरपुर वैश्य में लधौली के समीप दो बाइकों की भिडंत की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां एक युवक गंभीर रूप से घायल था। युवक ने अपना नाम 40 वर्षीय धीरेंद्र पुत्र रन सिंह निवासी नगला अब्दाल थाना सिकंदरपुर वैश्य बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। सूचना के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए। पटियाली सीएचसी पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद से उसकी पत्नी शीतल देवी व अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस...