रुडकी, अगस्त 1 -- सोहलपुर मार्ग पर शुक्रवार को माजरी चौराहे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दिलशाद निवासी हरिपुर टोगिया अपने साथी के साथ शुक्रवार को बाइक से सवार होकर सोहलपुर से कलियर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह माजरी चौराहे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार घायल होकर नीचे गिर गए। हादसे में दिलशाद, सोनू निवासी हरिपुर टोगिया और दूसरा बाइक सवार महरबान निवासी हद्दीपुर घायल हो गया। शोर शराबा होने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच...